गुरुवार, 29 मार्च 2007

आधुनिक आजादी के गीत

अपनी आजादी को हम हर्गीज बचा सकते नही
सर झूका सकते है लेकिन
सर कटा सकते नही

अंशु के दोहे

अच्छा जो देखन मैं चला अच्छा मिला ना कोई
जो दिल देखा आपना मुझसे भला ना कोई

अंशु इस संसार मे सबसे मिलिए जाय
ना
जाने किस भेस मे पत्रकार मिल जाय

जला है आलू का पराठा जहा आलू भी जल गया होगा
लगा रहे हो जो सौस का मलहम जुस्तजू क्या है

नेता अभिनेता दोउ खरे काके लागू पाए
बलिहारी नेता आपने जो अभिनय दिया सिखाय

जमीन पर आदमी है आसमान मे तारे है
जमीन के अन्दर जाकर देखो वह पानी ही पानी है
पानी ही पानी है

मंगलवार, 27 मार्च 2007

मेरी कविता

दो लफ्ज


मन्दिर गिरा हल्ला हुआ

मस्जीद गिरी दंगा हुआ

क्यो नही कुछ हुआ

जब गिर गया इन्सान

जब गिर गया उसका जमीर

जब गिर गया उसका इमान

निमंत्रण

क्या लिखू

सिर्फ इतना कि मुझसे दोस्ती करोगे

अगर जवाब हां है तो मिलाओ हाथ

आपके जवाब का इंतजार रहेगा

भवदीय
आशीष कुमार अंशु
9868419453

आशीष कुमार 'अंशु'

आशीष कुमार 'अंशु'
वंदे मातरम