बुधवार, 6 मई 2009

चुनाव आयोग ध्यान दे (जागो हिन्दू जागो)

'जागो हिन्दू जागो', ये पर्चे दिल्ली के तिमारपुर के आस-पास के क्षेत्रों में बांटे जा रहे हैं. इन पर्चों का इस क्षेत्र में बंटना क्या चुनाव आचार संहिता का उल्लघन नहीं है?

आयोग को इस विषय को संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही करनी चाहिए.

मुझे नहीं लगता कि दिल्ली की पढ़ी-लिखी जनता पर इन मूढ़-मगज वाली सूचनाओं का कुछ प्रभाव पडेगा, वे वोट उसे ही देंगे जिनको वोट देना उन्होंने तय किया होगा.

7 टिप्‍पणियां:

संजय बेंगाणी ने कहा…

इस पर कार्यवाही चुनाव आयोग करेगा...जो भी उच्चीत होगी.


इसे मूड मगज की बात बताना गलत है. अगर सजग न रहे तो जैसे देश टूटा यह दिन भी देखने को मिल सकता है.

हिटलर ने कहा…

चुनाव आयोग जरूर ध्यान देगा, आखिर चावला, सोनिया का चमचा नम्बर वन है… लेकिन पोस्टर में कुछ गलत कहा है क्या? जरा पश्चिम बंगाल, असम और केरल में जाकर देख ले, क्या हो रहा है, अभी तुम दिल्ली में हो और बच्चे हो इसलिये तुम्हें खबर ही नहीं है कि क्या हो रहा है…

Pramendra Pratap Singh ने कहा…

बड़े जागरूक है आप, मानना पड़ेगा।

यह बिल्‍कुल गलत नही है, चाहे तो आप चुनाव आयोग से व्‍यक्तिगत पत्र लिख सकते है, क्‍योकि चुनाव आयोग ब्‍लाग नही पड़ता है।

tippanikaar ने कहा…

aapki baat sahi he.....
isse pehale bhi me kaie baar aapk lekh par tippani kar chuka ho....
aapki soch acchi he khule vichaar bhi he......
par is tarha ki post lagane se aapko nahi lagta ki is k prachaar me madad mil rahi he.......

kyunki humare yaha samajhdaar he to bewakuff,jahilo ki bhi kami nahi.......



dekhiyega aap khud hi k se k se log apne ghatiya vichar vyakt karte he tippani kar k........

shayaad aapko bhala-bura bhi kahe.....

Udan Tashtari ने कहा…

वोट के लिए जो न कर जायें!!

AMBRISH MISRA ( अम्बरीष मिश्रा ) ने कहा…

achcha likha aapne aur blog ki duniya me achcha likne walo ko ek manch par laane waloo ka mera ek pryaash kar raha hun

to aap bol bhai bol me bhag le

request aap ko beji ja chuki hai

jai mata di

जयंत - समर शेष ने कहा…

Hmmmm

Ek din aisaa hi hoga.
Paakistaan men to shuru ho gayaa hai.

आशीष कुमार 'अंशु'

आशीष कुमार 'अंशु'
वंदे मातरम