शुक्रवार, 2 अक्तूबर 2009

अलग-अलग है खान-पान लेकिन एक है हिन्दुस्तान



इस बार देश भर में कहाँ क्या खाने के लिए विशेष है, इस तरह का एक मैप आपके लिए. पिछले २ सप्ताह में कई मित्रों द्वारा भेजा जा चुका है. ( वैधानिक चेतावनी- जिनको यह मेल पहले मिल चुका है, ऐसे साथियों के लिए यह पोस्ट नहीं है)

3 टिप्‍पणियां:

अविनाश वाचस्पति ने कहा…

सिर्फ मैप,
ख्‍वाबों ख्‍यालों से स्‍वाद नहीं मिला करता
सामने दिखने से भूख के चूहे सरपट दौड़ते हैं।

RAJNISH PARIHAR ने कहा…

new.....!!!!sach me maza aa gaya...

पंकज कुमार झा. ने कहा…

मै इस नक्शे पर चुरा-दही-चीनी अचार खोज रहा था सर...ओह एकदम मोटा मलाई के साथ दही पर नए वाले धान का चूडा..क्या बताये हरिमोहन झा ही उसका बखान कर सकते हैं.पंकज झा.

आशीष कुमार 'अंशु'

आशीष कुमार 'अंशु'
वंदे मातरम