
पूँजी और सर्वहारा की लड़ाई में
सर्वहारा के जीत की खबर,
आज के अखबारों की सुर्खियाँ हैं
चैनलों पर यह एक्सक्लुसिव न्यूज़ ब्रेकिंग है.
सर्वहारा नहीं जानता
यह पूँजी की खबर,
पूँजी की मीडिया में,
पैसे वालों ने उड़ाई है.
आम आदमी का देश,
आम आदमी की सरकार,
सच-सच बताओ, पिछले ६३ सालों से
देशभर में यह अफवाह किसने फैलाई है
2 टिप्पणियां:
बेहतरीन कविता!
aam aadmi ki taraf se badhai...
एक टिप्पणी भेजें