सोमवार, 7 अप्रैल 2008

लकवा डांस इन बिहार_ सिर्फ़ इसी ब्लॉग पर

आपने लकवा नृत्य का नाम सुना होगा। यह बेहद प्रसिद्ध नृत्य है।
शादी-विवाह के अवसरों पर अक्सर इस तरह का नृत्य आपको देखने को
मिल जायेगा।
इस बार बिहार के एक नक्सली इलाके मधुपुर (मोतिहारी) से आपके लिय लेकर आय
हैं, अपन बिहार का स्पेशल लकवा डांस।

http://www.youtube.com/watch?v=क्व्र्व्स्राक्स्द्म्स

देखिय और अपनी राय से अवगत कराइय
- सर बुझे की नहीं बुझे-

2 टिप्‍पणियां:

Udan Tashtari ने कहा…

बढ़िया लगा भाई..गाने तो हिन्दी फिल्मों के ही होते हैं बस स्टाईल फ्री हैन्ड दिखा...पहली बार सुना लकवा डांस के बारे में. आभार जानकारी के लिये.

Alpana Verma ने कहा…

pahli baar suna hai -lakwa dance-

jaankari share karne ke liye dhnywaad.

आशीष कुमार 'अंशु'

आशीष कुमार 'अंशु'
वंदे मातरम