१५ अप्रैल २००८ को जी टी वी के एक लोकप्रिय कार्यक्रम 'शाबाश इंडिया' के मंच पर एक दस साल का बच्चा हाथ में रायफल लिय स्केटिंग कर रहा था। उस वक़्त कार्यक्रम देख रहे बहूत सारे लोगों के लिय यह एक अजूबा से कम नहीं था। उनकी सांसे थमी की थमी रह गई जब इस नन्ही सी जान ने स्केटिंग करते हुय फायरिंग की और गोली ठीक निशाने पर जाकर लगी।यह १० वर्षीय कमाल का निशानेबाज भोपाल का मोहम्मद बिलाल था। आज निशानेबाजी और स्केटिंग मानों उसके जीवन का हिस्सा बन चुके हों। बिलाल कहता है - 'मैंने गर्मी में समर कैम्प स्केटिंग के लिय चुना। मगर अपने कोच साजिद खान की वजह से यह मेरे लिय आज हॉबी से कहीं बढ़कर है।'
बिलाल को शूटिंग सिखाने में मोहम्मद फैजल खान और राजकुमार गुप्ता अहम् भूमिका में रहे। पिछले दिनों बिलाल के पिता मोहम्मद इदरिस ने फ़ोन करके यह सूचना दी कि - 'बिलाल के कर्तव की चर्चा सुनकर लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड वाले भी हमारे पास आय थे। और बिलाल के कारनामे को देखकर वे संतुष्ट हुय। अब बिलाल का नाम लिम्का बुक रिकार्ड में दर्ज हो गया है। '
यह बताते हुय वे बेहद उत्साहित थे।
-बधाई हो बिलाल।-




5 टिप्पणियां:
बहुत खूब बधाई हो बिलाल यह आज के बच्चे ही नाम रोशन करेंगे ..शुक्रिया यह बताने के लिए
बधाई हो बिलाल । श्ुक्रिया भाई
पूत के पैर पालने मे दीखत है भैया। बहुत - बहुत बधाई हो बालक बिलाल को ।
बिलाल को बधाई. आपका आभार.
बिलाल,आपको बहुत साडी शुभकामनाएं और अंशु जी आपको क्या कहें.........बस आप भी अपना हिस्सा समझ लीजिएगा.
आलोक सिंह "साहिल"
एक टिप्पणी भेजें