दिल्ली मेट्रो में जो चढ़े हों उनके लिए यह सूचना जानी- पहचानी सी होगी। लेकिन कोई यह तो बताए कि यह 'घ्यान' रखते कैसे हैं? मेरी बात पर ज़रा 'ध्यान' दीजिएगा जनाब।
पारखी होते हुए भी आप पारखी नही हैं.... दिल्ली मेट्रो ऐसी एक गलती नही करता है.. मेट्रो को मैट्रो... जहा जहा ध लिखा गया है वहा वहा घ का प्रयोग किया गया है... गौर कीजियेगा....
अपनी ही कहते रहोगे या मेरी भी सुनोगे सरकार....!!! हम हैं दिल की आवाज़... न किसी का ज़ात जानते हैं, न किसी की औक़ात जानते हैं.... जो सही लगे, बिन्दास बोलते हैं ....
11 टिप्पणियां:
क्या बात करते है जी ? नीचे वाली लाईन मे साफ़ साफ़ तो लिखा है कि प्लीज माईंड दा गैप यानी माईंड ( अगर है तो) गैप को माईंड करे. :)
पारखी होते हुए भी आप पारखी नही हैं.... दिल्ली मेट्रो ऐसी एक गलती नही करता है.. मेट्रो को मैट्रो... जहा जहा ध लिखा गया है वहा वहा घ का प्रयोग किया गया है... गौर कीजियेगा....
अरूण भाई,
यदि सुचना अंग्रेजी से ही समझनी है तो हिन्दी की जरूरत ही क्या है?
aisee galatiyan aksar deekh jaati hain--aur news channels mein bhi aksar hindi mein spelling mistakes bahut dikhayee deti hain-
ऐसे ही काम करते रहो। क्या ध्यान दिलाया है!
" राज भाषा " का जनाज़ा है
ज़रा धूम से निकलेगा!!
वाह जी वाह...उम्दा प्रयास है. लगे रहो भाई
ye hai english se hindi anuvaad ke parinam. iski jagah maulik hindi ka vakya hota to sahi hota.
Bade bade saharoo me yesi choti choti galtiya akshar ho jati hai, hahah
ध्यानाकर्षण के लिए आभार.
very good i have also seen this mistake so many times.
एक टिप्पणी भेजें