सोमवार, 5 जनवरी 2009
बुद्ध की नगरी - कृपया सख्ती
बुद्ध की नगरी गया जाना हुआ. वही एक मन्दिर में यह सूचना पढ़ने को मिली. 'कृपया शोरगुल करना सख्त मना है'. अब भाई जान (सूचना लिखने वाले) सख्त ही करना था तो कृपया क्यों लिखा ?
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
3 टिप्पणियां:
बढ़िया जी बढ़िया
शायद सूचना लेखक चाहता है कि पढ़नेवाले अनुनय और सख्ती के बीच का कोई अर्थ निकाल लें...भगवान बुद्ध ने भी तो मध्यम मार्ग का अनुसरण करने को कहा था :)
सख्ती भी नर्मी से !
एक टिप्पणी भेजें