
आजकल दिल्ली की सड़कों पर 'यूथ पर इक्वालिटी' का यह पोस्टर लगा हुआ है. यह तस्वीर जितेन जैन नामक किसी सज्जन द्वारा भेजे गए मेल से साभार है. यदि आप में से कोई ब्लोगर इस पोस्टर के सम्बन्ध में कोई सफाई चाहता हो तो इन में से किसी नंबर पर संपर्क कर सकता है.९८६८०३९३९८, ९८६८३४०४२०, ९८६८३८६४५४ वैसे यहाँ यह महत्वपूर्ण नहीं है कि 'यूथ फॉर इक्वालिटी' क्या कहती है. यहाँ महत्वपूर्ण यह है कि आप इस विषय पर क्या सोच रखते हैं?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें