आशीष जी, वास्तव में इस शहर का सही नाम "भटिंडा" ही है. कभी ये शहर "भाटी राजपूतों" के शासनकाल में उनके राज्य की राजधानी हुआ करता था. उनके द्वारा शासित होने के कारण ही इसका भटिंडा नाम पडा.
अपनी ही कहते रहोगे या मेरी भी सुनोगे सरकार....!!! हम हैं दिल की आवाज़... न किसी का ज़ात जानते हैं, न किसी की औक़ात जानते हैं.... जो सही लगे, बिन्दास बोलते हैं ....
4 टिप्पणियां:
भटिंडा ही सुना है जी ..
अंशु जी,
सही नाम भटिंडा ही है। स्टेशन पर किसी ज्यादा पढे-लिखे पेंटर ने स्पेलिंग लिखी होंगी। ऐसा लगता है।
आशीष जी, वास्तव में इस शहर का सही नाम "भटिंडा" ही है. कभी ये शहर "भाटी राजपूतों" के शासनकाल में उनके राज्य की राजधानी हुआ करता था. उनके द्वारा शासित होने के कारण ही इसका भटिंडा नाम पडा.
दोनों ही हैं. कुछ भी कहो-चाहे भटिंडा या बठिंडा.
एक टिप्पणी भेजें