सोमवार, 30 अगस्त 2010

म्हारे गाँव में आईं एमबीए सरपंच


राजस्थान के टोंक जिले के सोड़ा गाँव की सरपंच छवि राजावत की चर्चा इन दिनों मीडिया में खूब है, छवि ने चीत्तुर के ऋषि वेले जैसे स्कूल और दिल्ली के एल एस आर जैसे कालेज से पढ़ाई की. पुणे से एम बी ए करके एक अच्छी कंपनी में नौकरी कर रही थी. यह सब छोड़ कर गाँव लौटना आसान तो नहीं होता. लेकिन उसने यह कठीन निर्णय लिया.
अब गाँव में काम करते हुए छवि की समझ में आ गया है कि एक सरपंच व्यवस्था के आगे किस तरह घुटने टेकने को मजबूर होता है. वह कहती है, सरपंच नाम की व्यवस्था वास्तव में सिस्टम की कठपुतली मात्र है. इसके बावजूद अपने गाँव के हित में छवि इस व्यवस्था से भिड़ने को तैयार है..

4 टिप्‍पणियां:

सुशील छौक्कर ने कहा…

ये उन लोगों के लिए सबक है जो सिर्फ पैसा कमाने के लिए ऐसी डिग्रीयाँ लेते है। वैसे कई बार पढ और देख चुका इनके बारें में।

شہروز ने कहा…

प्रेरक पोस्ट ! पठनीय ! बहुत खूब !!


समय हो तो पढ़ें
क्या हिंदुत्ववाद की अवधारणा ही आतंकी है !
http://hamzabaan.blogspot.com/2010/08/blog-post_30.html

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून ने कहा…

शुभकामनाएं.
भगवान करे मेरी शंका सही न हो कि लोग बस ये सब एक सीढ़ी की तरह प्रयोग करते हैं...

ravi ranjan kumar ने कहा…

हम जैसे कायरों को इससे अच्छा सबक और कहाँ मिल सकता है. छवि की हिम्मत तारीफ के काबिल है.

आशीष कुमार 'अंशु'

आशीष कुमार 'अंशु'
वंदे मातरम