मछली जल की रानी है,
जीवन उसका पानी है।
हाथ लगाओ डर जायेगीबाहर निकालो मर जायेगी।
पोशाम्पा भाई पोशम्पा,
सौ रुपये की घडी चुराई।
अब तो जेल मे जाना पडेगा,
जेल की रोटी खानी पडेगी,
जेल का पानी पीना पडेगा।
थै थैयाप्पा थुशमदारी बाबा खुश।
झूठ बोलना पाप है,
नदी किनारे सांप है।
काली माई आयेगी,
तुमको उठा ले जायेगी।
आज सोमवार है,चूहे को बुखार है।
चूहा गया डाक्टर के पास,डाक्टर ने लगायी सुई,
चूहा बोला उईईईईई।आलू-कचालू बेटा कहा गये थे,बन्दर की झोपडी मे सो रहे थे।बन्दर ने लात मारी रो रहे थे,मम्मी ने पैसे दिये हंस रहे थे।तितली उडी, बस मे चढी।सीट ना मिली,तो रोने लगी।।driver बोला आजा मेरे पास,तितली बोली " हट बदमाश "।चन्दा मामा दूर के,पूए पकाये भूर के।आप खाएं थाली मे,मुन्ने को दे प्याली मे।
बुधवार, 6 जून 2007
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
3 टिप्पणियां:
i liked it really
Maza aagaya
Badiya ,Lage rahe ,Hame aap se is se acche ki ummid hai,kaam jaari rakhe.
एक टिप्पणी भेजें