शकराचार्य श्री राघवेश्वर भारती जी को मल्लिका सहरावत में पवित्र आत्मा के दर्शन हुए. यह मेल आज ही रविशंकर भाई की तरफ से आया है. वे पत्रकार हैं और शंकराचार्य के इस बयान से आहत हैं. आप तो आहत नहीं?
7 टिप्पणियां:
बेनामी
ने कहा…
आत्मा तो पवित्र ही होती है, बस उसपर दुनियादारी का पर्दा पड़ा रहता है. सभी की आत्माओं में पवित्रता है.
मल्लिका देश को धर्म सम्प्रदाय में बांट कर उल्लू सीधा नहीं करती संसद में न सांसदों को खरीदती है, न बेचती है न्याय के नाम पर वकील और जज की दुकानदारी नहीं चलाती खबर बेचने का धंधा नहीं करती
फिर ये पवित्र आत्मा कैसे नहीं हुई?
आतंकवादियों को सरोपा दे दिया जाता है, बेईमान भ्रष्ट नेता के आगे पीछे कलावन्त, गुणबन्त जी हुजूरी बजाते हैं
अपनी ही कहते रहोगे या मेरी भी सुनोगे सरकार....!!! हम हैं दिल की आवाज़... न किसी का ज़ात जानते हैं, न किसी की औक़ात जानते हैं.... जो सही लगे, बिन्दास बोलते हैं ....
7 टिप्पणियां:
आत्मा तो पवित्र ही होती है, बस उसपर दुनियादारी का पर्दा पड़ा रहता है. सभी की आत्माओं में पवित्रता है.
Every soul is an Holy soul. But Mallika has got a beautyfull body too. I think Swamyjee is appreciating that one.
मल्लिका देश को धर्म सम्प्रदाय में बांट कर उल्लू सीधा नहीं करती
संसद में न सांसदों को खरीदती है, न बेचती है
न्याय के नाम पर वकील और जज की दुकानदारी नहीं चलाती
खबर बेचने का धंधा नहीं करती
फिर ये पवित्र आत्मा कैसे नहीं हुई?
आतंकवादियों को सरोपा दे दिया जाता है, बेईमान भ्रष्ट नेता के आगे पीछे कलावन्त, गुणबन्त जी हुजूरी बजाते हैं
मल्लिका तो इन सबसे अच्छी है भाई.....
क्यों? बाकी हम सब में अपवित्र आत्माएं दिखती हैं।
जैसी दृष्टि वैसी सृष्टि.
हो गये न पवित्र आत्मा के दर्शन ..बस अब उन्हें स्थापित कर दिया जाये कहीं...ताकि लोग बाग बेकार इधर उधर न भटकें..
अच्छी कही
आत्मा तो सच्ची रही
सदा सच्ची ही रहेगी
निगाह अच्छी हो तो
दिखाई अच्छा ही देता है
आत्मा में तो
परमात्मा का वास होता है
सब उसे ही तो तलाश रहे हैं
भारती जी की तलाश पूरी हुई
हमारी अधूरी है
पता नहीं कब मिलेगी
हमें आलू के संग पूरी है।
एक टिप्पणी भेजें