इन दिनों मध्य प्रदेश में यह पोस्टर आपको चलते फिरते बड़े आराम से दिख जाएगा। किसी को इस आर्शीवाद का अर्थ पता हो तो बताए। क्या यह भी समाजवाद, साम्यवाद या राष्ट्रवाद की तरह का ही कोई वाद है ? जो इन दिनों मध्य प्रदेश की सरकार अपने राज्य में लाना चाहती है। या फ़िर यह महज छापे की एक छोटी सी भूल मात्र है।
गुरुवार, 23 अक्टूबर 2008
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
3 टिप्पणियां:
आशीर्वाद हम हिन्दी शिक्षकों का एक शोकशब्द है। 90% विद्यार्थी इसे गलत लिखते हैं। कई तो सही बताने पर आसानी से विश्वास नहीं कर पाते कि आर्शीवाद गलत है।
भूल से ज्यादा हिंदी की अज्ञानता मान लें।
पढ़े लिखे नेताओं का हिन्दी ज्ञान!
एक टिप्पणी भेजें