गुरुवार, 28 अप्रैल 2011

बस्तर में पोस्टर, अरुंधति-अग्निवेश से रिश्ता???

बस्तर में इन दिनों यह पोस्टर जगह जगह दिख रहा है। यह जानकारी मेल से मिली। इस पोस्टर में अरुंधति राय, स्वामी अग्निवेश और अरुणा राय की तस्वीर है। पोस्टर देख कर यही लगता है कि बयान इनकी तरफ से जारी हुआ है।



लेकिन इसमें प्रकाशित सामग्री को लेकर थोड़ी भ्रम की स्थिति है। क्या आपमें से कोई इस भ्रम को दूर कर सकता है?

शुक्रवार, 8 अप्रैल 2011

वास्तविक सफलता संदिग्ध होगी!

यदि अण्णा का आंदोलन भ्रष्टाचार के खिलाफ है
तो खबर का सौदा करने वाले अखबार
और चैनल दोनों को
कायदे से अण्णा के खिलाफ होना चाहिए।
यदि वास्तव में यह आंदोलन भ्रष्टाचार के खिलाफ है
तो देश के उद्योगपतियों और धनबलियों को
इस आंदोलन के खिलाफ होना चाहिए,
यदि वास्तव में यह आंदोलन भ्रष्टाचार के खिलाफ है
तो जिन एनजीओ के खुद के अकाउंट
दुरुस्त ना हों,
जिन एनजीओ में हिसाब किताब को लेकर
पारदर्शिता ना बरती जाती हो,
उन सबको इस आंदोलन से डरना चाहिए,

यदि आंदोलन भ्रष्टाचार के खिलाफ है
तो विकास के पैसों के कमिशन से
अपना धन जोड़ने वाले नेताओं को
इससे दूर रहना चाहिए।
क्या ऐसा हो रहा है
यदि नहीं तो आंदोलन कागजी सफलता पा ले
लेकिन उसकी वास्तविक सफलता संदिग्ध होगी।

आशीष कुमार 'अंशु'

आशीष कुमार 'अंशु'
वंदे मातरम