सोमवार, 30 अगस्त 2010
म्हारे गाँव में आईं एमबीए सरपंच
राजस्थान के टोंक जिले के सोड़ा गाँव की सरपंच छवि राजावत की चर्चा इन दिनों मीडिया में खूब है, छवि ने चीत्तुर के ऋषि वेले जैसे स्कूल और दिल्ली के एल एस आर जैसे कालेज से पढ़ाई की. पुणे से एम बी ए करके एक अच्छी कंपनी में नौकरी कर रही थी. यह सब छोड़ कर गाँव लौटना आसान तो नहीं होता. लेकिन उसने यह कठीन निर्णय लिया.
अब गाँव में काम करते हुए छवि की समझ में आ गया है कि एक सरपंच व्यवस्था के आगे किस तरह घुटने टेकने को मजबूर होता है. वह कहती है, सरपंच नाम की व्यवस्था वास्तव में सिस्टम की कठपुतली मात्र है. इसके बावजूद अपने गाँव के हित में छवि इस व्यवस्था से भिड़ने को तैयार है..
शुक्रवार, 6 अगस्त 2010
'महंगाई डायन' की तस्वीर पर विवाद
सदस्यता लें
संदेश (Atom)