मंगलवार, 27 अक्तूबर 2009

थोडा सा मुस्कुराइए ना जी!!!




सोमवार, 12 अक्तूबर 2009

मल्लिका सहरावत में पवित्र आत्मा के दर्शन


शकराचार्य श्री राघवेश्वर भारती जी को मल्लिका सहरावत में पवित्र आत्मा के दर्शन हुए. यह मेल आज ही रविशंकर भाई की तरफ से आया है. वे पत्रकार हैं और शंकराचार्य के इस बयान से आहत हैं. आप तो आहत नहीं?

बुधवार, 7 अक्तूबर 2009

चिकनी मिट्टी से तैयार हुए बच्चे









यह मेल आज ही पत्रकार लक्ष्मी शरण की तरफ से आया.
आप चाहें तो केमेल एल्लेन की वेब साईट पर भी जा सकते हैं.

सोमवार, 5 अक्तूबर 2009

इस बार इलाहाबाद स्पेसल है बिग बॉस तृतीय


भाई का कहे, इस बार बिग बॉस तृतीय में तीन लोग इलाहाबाद से शामिल हुए हैं. (भगवान् बचाए कार्यक्रम को राज ठाकरे की नजर से) कोई आए या जाए, एक इलाहाबादी तो अंतिम तक कार्यक्रम में रहेगा. काहे की वही कार्यक्रम में बिग बॉस है.

का हो भैया ठीक कहे ना? मतलब ई कि मनीष (फैशन डिजाइनर) और हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव इलाहाबाद के हैं. और कार्यक्रम के होस्ट और दर्शकों के दोस्त अमिताभ बच्चन भी इलाहाबाद के हैं, फिर हो गया ना बिग बॉस तृतीय इलाहाबाद स्पेसल.

शुक्रवार, 2 अक्तूबर 2009

अलग-अलग है खान-पान लेकिन एक है हिन्दुस्तान



इस बार देश भर में कहाँ क्या खाने के लिए विशेष है, इस तरह का एक मैप आपके लिए. पिछले २ सप्ताह में कई मित्रों द्वारा भेजा जा चुका है. ( वैधानिक चेतावनी- जिनको यह मेल पहले मिल चुका है, ऐसे साथियों के लिए यह पोस्ट नहीं है)

गुरुवार, 1 अक्तूबर 2009

छह सौ से ज्यादा चीनी नागरिकों ने इस्लाम क़ुबूल किया- फ़िरदौस ख़ान

क्या आप कुछ कहेंगे ?????????????????????

हाल ही में सऊदी अरब की हरम रेल परियोजना के लिए काम कर रहे छह सौ से ज्यादा चीनी नागरिकों ने इस्लाम क़ुबूल किया है. उन्होंने मक्का में हुए एक जलसे के दौरान कलमा पढ़कर इस्लाम को अपनाया. गल्फ़ न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक़ चीनी रेल कंपनी के ये कामगार मक्का को जेद्दा और रबिग से के रास्ते मदीना से जोड़ने वाली रेल 450 किलोमीटर लंबी रेल परियोजना पर काम कर रही है. उनकी कंपनी ने अरबों की लागत वाली इस परियोजना का ठेका लिया है.

मक्का प्रशासक मंडल के सचिव डॉ. अब्दुल अज़ीज़ अल खुदाहिरी ने बताया कि हरम इलाके के बाहर अराफ़ात में बने कार्यस्थल पर इन कामगारों को चीनी भाषा में इस्लाम की जानकारी देने वाली एक किताब बांटी गई थी. इस किताब से चीनी कामगार इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने 24 घंटे के अंदर ही इस्लाम क़ुबूल कर लिया. इनमें से 70 कामगार मक्का मोनो रेल परियोजना से जुड़े हैं जो मीना, मुजदालिफा और अराफात के धार्मिक स्थलों को जोड़ती है। इस परियोजना में क़रीब पांच हज़ार चीनी कामगार काम कर रहे हैं.
(

आशीष कुमार 'अंशु'

आशीष कुमार 'अंशु'
वंदे मातरम