सरकार कहती है कि मतदाता पहचान पत्र बनवाओ, दूसरे शहर में इसे बनवाने वालों की क्या हालत होती होगी खुदा जाने। यहाँ कल्यानपुरी का हाल आपके सामने रखते हैं। यह मोहल्ला दिल्ली में ही आता है। इन तस्वीरों को उपलब्ध कराने वाले युवा पत्रकार अवधेश कुमार मल्लिक से पहचान पत्र बनवाने आय कुछ लोगों ने शिकायत की, 'यहाँ जिन लोगों ने कुछ पैसे खर्च किय उनका काम तो आसानी से हो गया, जो पैसे नहीं दे रहे उनको बेवजह परेशान किया जा रहा है। '
अपनी ही कहते रहोगे या मेरी भी सुनोगे सरकार....!!! हम हैं दिल की आवाज़... न किसी का ज़ात जानते हैं, न किसी की औक़ात जानते हैं.... जो सही लगे, बिन्दास बोलते हैं ....
1 टिप्पणी:
bahut badhiya.
एक टिप्पणी भेजें