
भाई साहब का नाम है रशीद सद्दीकी। बांदा के बड़े पत्रकार हैं। इनकी कृपा से इन दिनों बांदा की कई सडके चमक उठी हैं। हुआ यू कि जनाब ने अपने विश्वस्त सूत्रों के हवाले से यह ख़बर छाप दी कि राहुल गाँधी हवाई रास्ते से नहीं सड़क के रास्ते से बांदा आयेगे। बस इस ख़बर के छपने भर की देर थी। रातों-रात सडके दुरुस्त कर दी गई। वैसे कौन सा राहुल को सड़क के रास्ते आना था।
जय हो रशीद साहब की।
2 टिप्पणियां:
जिस झूट से किसीका भला हो उससे बड़ा सच कुछ नहीं है. [:)]
BOL KI LAB AAZAAD HAIN TERE,
BOL ZABAAN AB TAK TERI HAI---FAIZ
NILAMBUJ FAIZ SE SAHMAT HAI.
एक टिप्पणी भेजें