
अतुल भाई कोठारी (राष्ट्रिय सह संयोजक, शिक्षा बचाओ आंदोलन) पिछले दिनों जम्मू से लौट कर आए। उन्होंने बताया कि वहां कुछ दिनों पहले गणपति उत्सव का आयोजन किया गया। इस तरह का आयोजन जम्मू में १९ साल के बाद हुआ। सबसे अच्छी बात यह हुई कि वहाँ सभी धर्म के लोग इस आयोजन में शामिल हुये। क्या हिंदू क्या मुस्लिम, सबने मिलकर गणपति बप्पा के जयकारे लगाय।
1 टिप्पणी:
Nice News.
एक टिप्पणी भेजें