दिल्ली विश्वविद्यालय में कुछ छात्रों द्वारा यह कैंडल मार्च कुछ दिनों पहले निकाली गई. विषय - आतंकवाद के ख़िलाफ़ शान्ति की अपील. ख़ास बात- इनके पीछे किसी राजनीतिक सगठन का योगदान नहीं है. ना ही किसी तथाकथित छात्र संगठन की प्रेरणा.
अपनी ही कहते रहोगे या मेरी भी सुनोगे सरकार....!!! हम हैं दिल की आवाज़... न किसी का ज़ात जानते हैं, न किसी की औक़ात जानते हैं.... जो सही लगे, बिन्दास बोलते हैं ....
5 टिप्पणियां:
बहुत अच्छी शुरुआत!
एक सार्थक पहल.
bahut accha
Apki yatra ki liyeshubhkaamnaye
एक अनुकरणीय पहल जिसका अनुसरण उन सभी ने करना चाहिये जो यह महसूस करते हैं कि जिन्दगी उनके दिल में धड़कती है.
बहुत ही अच्छी ख़बर और आपकी पैनी नज़र वाह क्या बात है.
आपका मेर ब्लॉग पर आने और अपनी टिप्पणी देने का शुक्रिया
मुकेश कुमार तिवारी
एक टिप्पणी भेजें