बुधवार, 22 अप्रैल 2009

भटिंडा या बठिंडा

भटिंडा या बठिंडा यह दो नाम मिले एक ही शहर के।
असली नाम कौन सा है- आप जानते हों तो बताएं?
मेरी समझ से बोलते सब भटिंडा हैं लेकिन होना चाहिए बठिंडा ....

4 टिप्‍पणियां:

रंजू भाटिया ने कहा…

भटिंडा ही सुना है जी ..

गगन शर्मा, कुछ अलग सा ने कहा…

अंशु जी,
सही नाम भटिंडा ही है। स्टेशन पर किसी ज्यादा पढे-लिखे पेंटर ने स्पेलिंग लिखी होंगी। ऐसा लगता है।

Pt. D.K. Sharma "Vatsa" ने कहा…

आशीष जी, वास्तव में इस शहर का सही नाम "भटिंडा" ही है. कभी ये शहर "भाटी राजपूतों" के शासनकाल में उनके राज्य की राजधानी हुआ करता था. उनके द्वारा शासित होने के कारण ही इसका भटिंडा नाम पडा.

नीरज मुसाफ़िर ने कहा…

दोनों ही हैं. कुछ भी कहो-चाहे भटिंडा या बठिंडा.

आशीष कुमार 'अंशु'

आशीष कुमार 'अंशु'
वंदे मातरम