इस बार देश भर में कहाँ क्या खाने के लिए विशेष है, इस तरह का एक मैप आपके लिए. पिछले २ सप्ताह में कई मित्रों द्वारा भेजा जा चुका है. ( वैधानिक चेतावनी- जिनको यह मेल पहले मिल चुका है, ऐसे साथियों के लिए यह पोस्ट नहीं है)
मै इस नक्शे पर चुरा-दही-चीनी अचार खोज रहा था सर...ओह एकदम मोटा मलाई के साथ दही पर नए वाले धान का चूडा..क्या बताये हरिमोहन झा ही उसका बखान कर सकते हैं.पंकज झा.
अपनी ही कहते रहोगे या मेरी भी सुनोगे सरकार....!!! हम हैं दिल की आवाज़... न किसी का ज़ात जानते हैं, न किसी की औक़ात जानते हैं.... जो सही लगे, बिन्दास बोलते हैं ....
3 टिप्पणियां:
सिर्फ मैप,
ख्वाबों ख्यालों से स्वाद नहीं मिला करता
सामने दिखने से भूख के चूहे सरपट दौड़ते हैं।
new.....!!!!sach me maza aa gaya...
मै इस नक्शे पर चुरा-दही-चीनी अचार खोज रहा था सर...ओह एकदम मोटा मलाई के साथ दही पर नए वाले धान का चूडा..क्या बताये हरिमोहन झा ही उसका बखान कर सकते हैं.पंकज झा.
एक टिप्पणी भेजें