बुधवार, 23 जून 2010

भारती तुम्हें बधाई हो


नुपुर दीक्षित इंदौर में पत्रिका अखबार में उपसंपादक है. सामाजिक सरोकारों से जुडी खबरों में उसकी रुचि है. इसी वजह से उसे भोपाल मीडिया संवाद की तरफ से फेलोशिप मिला. यहाँ नुपुर की फेस बुक से उठाकर दो तस्वीर दे रहा हूँ.



यह तस्वीर भारती गंगाले की है, जो इंदौर शहर में कचरा उठाने का काम करती है, शाम को यदि काम मिले तो बारातों में सिर पर लाईट उठाने का भी काम करती है. इस विपरीत परिस्थिति में भी भारती ने पढाई का साथ नहीं छोड़ा. यही बात उसे अपने जैसे बच्चों से अलग बनाती है. और सी बी एस सी बोर्ड में उसने सत्तर फीसदी से अधिक अंक लाकर सबको चौंका ही दिया. भारती तुम्हें बधाई हो

3 टिप्‍पणियां:

شہروز ने कहा…

भाई अंशू आपने इन का परिचय करवाकर हम जैसे निठल्लों को खूब प्रेरित किया.बहुत खूब !इन होनहारों के लिए ढेरों दुआएं !! ढेरों शुभ कामनाएं !

plz read http://hamzabaan.blogspot.com/2010/06/blog-post_23.html

Maria Mcclain ने कहा…

You have a very good blog that the main thing a lot of interesting and useful!hope u go for this website to increase visitor.

सुशील छौक्कर ने कहा…

कैसे कैसे जीवन है इस दुनिया में।

आशीष कुमार 'अंशु'

आशीष कुमार 'अंशु'
वंदे मातरम