शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2010

20 फरवरी को दिल्ली में “साईकिल रैली”


18 फरवरी 2010, (नई दिल्ली) आगामी दस दिनों के बाद हॉकी का विश्व कप टूर्नामेंट दिल्ली में आयोजित होने जा रहा है। लेकिन अब भी मीडिया सिर्फ क्रिकेट पर ही ध्यान देने में व्यस्त है। देश की जनता भी इस राष्ट्रीय खेल के विश्व कप से परिचित नहीं है, और न ही मीडिया व सरकार ने देश की जनता को इससे परिचित कराने की कोई की है।
इन्हीं बातों के संदर्भ में सामाजिक मुद्दों पर युवाओं के बीच काम करने वाली संगठन “युवा कोशिश” देश की जनता को इस राष्ट्रीय खेल से बाखबर करने की कोशिश की है। जिसके तहत एक “साईकिल रैली” का आयोजन दिनांक 20 फरवरी, शनिवार 11 बजे दिन जामिया मिल्लिया इस्लामिया से जंतर-मंतर तक किया है।
इस “साईकिल रैली” में भूतपूर्व गवर्नर सैय्यद सिब्ते रज़ी, अशोक माथुर (सचिव, दिल्ली हॉकी एसोशियन), एच.एस. खरबंदा और हॉकी के अन्य प्रसिद्ध व्यक्तित्व के अलावा दिल्ली के तमाम केन्द्रीय विश्वविद्यालयों के छात्र सम्मिलित रहेंगे।

अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें:-
मोहम्मद अनस—9871201340.
तहमीन फातिमा—9310262802.

गुरुवार, 18 फ़रवरी 2010

मंदसौर में बिना सुई के घडी



मोहम्मद सरीब मंदसौर (मध्य प्रदेश) में ०२ नंबर रूट (बस पड़ाव से मंडी तक) पर शेयर ऑटो चलाने का काम करते हैं. इनके ऑटो में लगी घडी में कोई काँटा नहीं है. जब उनसे बात हुई, उन्होंने बताया- यह गाडी उनके लिए नहीं है, जिनको जल्दी है, क्योंकि यह चलेगी अपने हिसाब से. जिनको जल्दी हो वे कोई दूसरी सवारी ले सकते हैं. इसी बात को सवारियों तक पहूँचाने के लिए यह घडी लगाईं है. जब कोई सवारी जल्दबाजी करती है तो मैं उन्हें यह घडी दिखा देता हूँ..
अब यह घडी कोई दिल्ली के ब्लू लाइन वालों को बेचे तो मुझे लगता अच्छी बिक्री हो सकती है .. क्यों क्या ख्याल है???

बुधवार, 3 फ़रवरी 2010

शुक्रवार, 29 जनवरी 2010

विद सिंगल स्ट्रोक ऑफ पेन


यह किसी कमाल से कम है?

सोमवार, 25 जनवरी 2010

डरो मत महंगाई काबू में है!

शुक्रवार, 8 जनवरी 2010

रविवार, 27 दिसंबर 2009

एनडीटीवी.कॉम में चाहिए कॉपी एडिटर

आज ही एक मित्र का मेल आया. देखने के बाद लगा यह जानकारी कई और मित्रों के लिए भी उपयोगी हो सकता है. मेल जस का तस ब्लॉग पर धर रहा हूँ.

एनडीटीवी.कॉम में क्रिकेट और स्पोर्ट्स डेस्क के लिए कॉपी एडिटर और सीनियर कॉपी एडिटर की जरूरत है. इस संबंध में एनडीटीवी.कॉम ने आवेदन आमंत्रित किये है. सीनियर कॉपी एडिटर के लिए दो सालों का अनुभव होना चाहिए. वैसे फ्रेशर भी आवेदन कर सकते हैं. स्पोर्ट्स बैकग्राउंड वाले प्रत्याशियों को प्राथमिकता दी जाएगी. साथ ही ख़बरों की समझ और अंग्रेजी भाषा का अच्छी जानकारी होना भी आवश्यक है. आप अपना बायोडाटा kumudm@ndtv.com पर भेज सकते हैं.

आशीष कुमार 'अंशु'

आशीष कुमार 'अंशु'
वंदे मातरम