बुधवार, 23 जून 2010

भारती तुम्हें बधाई हो


नुपुर दीक्षित इंदौर में पत्रिका अखबार में उपसंपादक है. सामाजिक सरोकारों से जुडी खबरों में उसकी रुचि है. इसी वजह से उसे भोपाल मीडिया संवाद की तरफ से फेलोशिप मिला. यहाँ नुपुर की फेस बुक से उठाकर दो तस्वीर दे रहा हूँ.



यह तस्वीर भारती गंगाले की है, जो इंदौर शहर में कचरा उठाने का काम करती है, शाम को यदि काम मिले तो बारातों में सिर पर लाईट उठाने का भी काम करती है. इस विपरीत परिस्थिति में भी भारती ने पढाई का साथ नहीं छोड़ा. यही बात उसे अपने जैसे बच्चों से अलग बनाती है. और सी बी एस सी बोर्ड में उसने सत्तर फीसदी से अधिक अंक लाकर सबको चौंका ही दिया. भारती तुम्हें बधाई हो

रविवार, 20 जून 2010

नंदीग्राम डायरी के लेखक की गिरफ्तारी के विरोध में


नंदीग्राम डायरी के लेखक पुष्पराज की गिरफ्तारी १६ जून २०१० को नंदीग्राम पुलिस द्वारा की गई, इसके विरोध में आज शाम ५ बजे सी पी डी आर एस कोलकाता में एक विरोध प्रदर्शन कर रहा है.
इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए सदानंद बादल को आप ०९४३३३०७५३९ पर फोन कर सकते हैं.

गुरुवार, 17 जून 2010

प्रसिद्ध चिट्ठाकार और हिंदी सेवी कविता वाचकनवी को गहरी चोट आई


प्रसिद्ध चिट्ठाकार और हिंदी सेवी कविता वाचकनवी को एक दुर्घटना में गहरी चोट आई है, जिससे उनके दाहिने पैर की टखने की हड्डी टूट गई है. इस समय वह लन्दन में बेड रेस्ट पर हैं. उन्हें चलने के लिए बैसाखी का सहारा लेना पड़ रहा है. घटना १६ तारीख की है, जब वे एक झील पर टहलने गई थी और ठोकर लगाने से दुर्घटना ग्रस्त हुई. आज उनके पाँव पर छह सप्ताह के लिए प्लास्टर चढ़ जाएगा. इस वजह से अगले दो-तीन सप्ताह तक कविता जी की इंटरनेट पर सक्रियता कम ही रहेगी. इससे उनके समूह हिंदी भारत की गतिविधियाँ भी बाधित रहेगी.


आप चाहें तो कविता जी से ई - मेल के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं:-
Dr. Kavita Vachaknavee

हिमाचल की छिपकली









अरे छिपकली नहीं यह तो गिरगिट है ...

मंगलवार, 8 जून 2010

ये सानिया मिर्जा की गोद में कौन है?


यह तस्वीर मेरे ऑर्कुट अकाउंट से साभार है

गुरुवार, 3 जून 2010

शेर ए कमाल

आशीष कुमार 'अंशु'

आशीष कुमार 'अंशु'
वंदे मातरम