प्रसिद्ध चिट्ठाकार और हिंदी सेवी कविता वाचकनवी को एक दुर्घटना में गहरी चोट आई है, जिससे उनके दाहिने पैर की टखने की हड्डी टूट गई है. इस समय वह लन्दन में बेड रेस्ट पर हैं. उन्हें चलने के लिए बैसाखी का सहारा लेना पड़ रहा है. घटना १६ तारीख की है, जब वे एक झील पर टहलने गई थी और ठोकर लगाने से दुर्घटना ग्रस्त हुई. आज उनके पाँव पर छह सप्ताह के लिए प्लास्टर चढ़ जाएगा. इस वजह से अगले दो-तीन सप्ताह तक कविता जी की इंटरनेट पर सक्रियता कम ही रहेगी. इससे उनके समूह हिंदी भारत की गतिविधियाँ भी बाधित रहेगी.
आप चाहें तो कविता जी से ई - मेल के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं:-
Dr. Kavita Vachaknavee
31 टिप्पणियां:
कविता जी की चोट के बारे में पढ़ कर बड़ा दुख हुआ...ईश्वर शीघ्र कविता जी को स्वस्थ करे और वो शीघ्र ही फिर अपने कार्य में सक्रिय हों...वैसे उन पर मां सरस्वती की कृपा है...मुझे उनका दिल्ली में ब्लॉगर मीट में गरिमामयी सानिध्य मिला था...तभी से मैं उनके व्यक्तिव से अभिभूत हूं...
जय हिंद...
She has the grit and she will get well soon
kavita take care
कविता जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं...
नीरज
कविता जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना
उन्हें जल्दी स्वासथ्य लाभ हो।
घुघूती बासूती
दुर्घटना तो हमेशा ही कष्टदायक होती है। खैर है कि चोट अधिक नहीं हैं, वे शीघ्र ही स्वस्थ होंगी, ऐसी कामना है।
ईश्वर से यही कामना है कि कविता जी जल्द से जल्द स्वस्थ हों।
--------
भविष्य बताने वाली घोड़ी।
खेतों में लहराएँगी ब्लॉग की फसलें।
ईश्वर उन्हे जल्दी स्वास्थ्य करे
ईश्वर उन्हे जल्दी स्वास्थ्य करे
शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की मंगलकामना
बेहद अफ़सोस जनक खबर है, कविता जी से अविनाश वाचस्पति और अजय कुमार झा के सौजन्य से मुलाक़ात हुई थी, मेरे लिए उनके स्नेहिल शब्दों को भुलाना आसान नहीं है ! विद्वता में तो अद्वितीय हैं ही !
शीघ्र स्वस्थ्य लाभ करें और पुनः हिन्दी की सेवा में लग जाएँ यही कामना है
वे जल्दी ही स्वास्थ्य लाभ कर सक्रिय हों यह शुभकामना ।
शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।
जानकर अफ़सोस हुआ. जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिये शुभकामनाएँ.
कविता जी की चोट के बारे में पढ़ कर बड़ा दुख हुआ...ईश्वर से यही प्रार्थना है कि कविता जी जल्द से जल्द ठीक हो जाएँ
.
कविता जी शीघ्र स्वस्थ हों,
झीलों के किनारे विशेष सावधानी रखनी चाहिये ।
nice post... increase traffic वाली टिप्पणी को यदि हटा दिया जाये, तो कैसा रहेगा ?
कविता जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना...
कविता जी शीघ्र ही स्वस्थ हो कर लौटें, यही कामना है.
kavita ji, ek badi sambhavana kaa naam hai, ve achchha kaam kar rahi hai sahitya ko samriddha kar rahi hai. ve swastha rahe, yahi hai meri shubhkamanaa.
कामना करते हैं कि कविता जी जल्द ठीक हों ...
http://chokhat.blogspot.com/
कविता जी शीघ्र स्वास्थ्य लाभ करें इसी कामना के साथ...
कवि्ता जी शीघ्र स्वास्थ्य लाभ करें
हमारी शुभकामनाएं
शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए शुभ कामनाएं ।
get well soon
कविता जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं...
I wish her a speedy recovery.
.. पढ़ कर बड़ा दुख हुआ...ईश्वर शीघ्र कविता जी को स्वस्थ करे और वो शीघ्र ही फिर अपने कार्य में सक्रिय हों...
कविता जी को ईश्वर शीघ्र स्वास्थ्य लाभ दे ... दिल्ली ब्लोगर मीट मे उनका सानिध्य अविस्मरणीय है
आशीष जी व आप सभी मित्रों के इस स्नेह सद्भाव से अभिभूत हूँ। शुभकामनाओं के लिए आभारी हूँ।
मासान्त तक थोड़ा बेहतर होकर आप सभी के बीच पूर्ववत् होऊँगी, ऐसी आशा है। अभी तो क्रेचेज़ के सहारे एयरकास्ट बाँधे, समय बीत रहा है। १६ जुलाई को एयर कास्ट खोला जाएगा तो आगे का निर्णय होगा।
सधन्यवाद।
हिन्दी ब्लॉग लिखने वाली कुछेक महिलाएं जिनका लेखन मुझे सार्थक और आकर्षक लगता है उनमें कविता जी का स्थान बहुत ऊपर है। उनसे आत्मीयता हिन्दुस्तानी एकेडेमी के मंच से हुई है। चोट खाकर हड्डियों पर प्लास्तर चढ़वाने का कष्ट उनके परिवार में लगातार आ रहा है। बेटी भी कई बार फ़्रैक्चर का शिकार हुई। अब कविता जी बैसाखी पर आ गयी हैं। अजीब संयोग है।
हम तो बस शीघ्र स्वास्थ्यलाभ की कामना ही कर सकते हैं। अस्तु।
कविता दीदी यदि लंदन में मिल सके तो आयुर्वेद की शास्त्रोक्त रसौषधि अस्थि संधान रस सुबह शाम सुधाजल दो चम्मच के साथ लीजिये। चंद दिनों में आप दौड़ने लगेंगी और हड्डियों पर तो जैसे वेल्डिंग हो जाएगी।
ईश्वर से प्रार्थना है कि जल्द स्वस्थ हो जाएं आप
एक टिप्पणी भेजें